द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस की चपेट में पटना और नालंदा जिला पूरी तरह आ चुका है. दोनों ही जिलों में पिछले दो तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. पटना-नालंदा की सीमा से सटे समीपवर्ती जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, गया और नवादा जिले की सीमा पर पुलिस का पहरा अब और कड़ा होगा. लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सीमा से जुड़े अन्य मुख्य द्वारों पर भी बैरियर लगाए जाएंगे.
जिलों के बार्डर पर चौबीसों घंटे पुलिस की तैनाती की जाएगी. एक दूसरे जिला की सीमा में इंट्री के पहले संबंधित व्यक्ति की जांच-पड़ताल की जाएगी. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जरूरी होने पर इंट्री मिलेगी. आईजी रेंज संजय कुमार सिंह ने सभी जिले के एसपी को आदेश जारी किया है.
आईजी रेंज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस जिला की मुख्य सीमा के साथ उन प्रवेश द्वारों को भी चिन्हित करेगी जहां से लोग एक-दूसरे जिले के सीमा में आते जाते हैं. इन जगहों पर बैरियर लगाया जाएगा. इन जगहों पर चौबीस घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी तरह की गैरजरूरी इंट्री पर रोक लगायी जा सके.
कोरोना के नए मरीजों के मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 20 अप्रैल से लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के आवागमन में दी गई. छूट के चलते संक्रमण का एक से दूसरे जिले में फैलने की आशंका से पुलिस के माथे पर भी बल पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस अब पटना-नालंदा के समीपवर्ती जिलों की सीमा पर पहले से मौजूद अन्य मुख्य द्वारों पर भी सख्ती बरतने का मन बना लिया है. ताकि मुख्य सीमा के साथ ही आउटर के द्वारों से लोगों की एक दूसरे जिले की सीमा पर बेरोकटोक आवाजाही न हो सके.