द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में किताब की दुकानें खोलने पर FIR दर्ज किया जाएगा. जो भी किताब का विक्रेता या स्कूल प्रशासन किताबों का वितरण करेंगे उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
पटना में किताबों की दुकान खोलने पर प्रथामिकी दर्ज करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने दिया है. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री ने यह एडवाइजरी में किताबों की दुकानें खोलने को लेकर छूट दी गई थी. इसके बाद बुधवार को कई स्कूल और किताब विक्रताओं ने किताब वितरण की सूचना डीइओ कार्यालय को दी थी.
राजन कुमार की रिपोर्ट