अहमदाबाद : अगले साल 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए देश में अभी से आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ शुरू हो रहा है. दांडी मार्च इसी महोत्सव का एक हिस्सा है, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी दांडी पुल से प्रतीकात्मक दांडी यात्रा पर भी निकलेंगे.
पीएम मोदी दांडी मार्च के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पदयात्री गुजरात में अहमदाबाद के अभय घाट पहुंच गए हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर बाद दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे और खुद भी पैदल चलेंगे.
पंजाब के अमृतसर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की शुरुआत के लिए साइकिल रैली आयोजित की गई. इसे डिप्टी कमिश्नर ने झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए साइकिल रैली से शुरुआत की गई है. यह जलियावाला बाग से शुरू होकर कंपनी बाग में समाप्त होगी.
यूपी में भी आज से आजादी से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. सीएम योगी आज अमृत महोत्सव की शुरुआत करेंगे. यूपी में काकोरी स्थित शहीद स्मारक से अमृत महोत्सव की शुरुआत होगी. राज्य सरकार यूपी के सभी जिलों में अमृत महोत्सव का आयोजन करेगी.
आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली सरकार ने भी खास तैयारी की है. दिल्ली सरकार ने अपने कार्यक्रम को ‘आजादी महोत्सव’ नाम दिया है. दिल्ली में 75 हफ्ते तक देशभक्ति का उत्सव मनाया जाएगा. दिल्ली सरकार ने अपने बजट में इंडिया एट 75 का विजन पेश किया था. आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली सेलिब्रेट्स फ्रीडम एट 75 का उद्घाटन करेंगे.