नंद्रीग्राम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनौती देने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. शुभेंदु अधिकारी के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, बाबुल सुप्रीओ मौजूद रहेंगे. इसके इलावा मिथुन चक्रवर्ती के भी रहने की संभावना है. नंदीग्राम सीट से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले सिंहवाहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की. कभी तृणमूल कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अब अपनी पूर्व नेता को ही हराने के लिए दम भरेंगे.
ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं शुभेंदु अधिकारी ने चुनौती दी थी कि वो ममता बनर्जी को 50 हजार वोटों से हराएंगे. इसके बाद बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है.
मिथुन चक्रवर्ती आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज से नंदीग्राम से चुनाव प्रचार का आगाज कर सकते हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को ब्रिगेड सभा में बीजेपी में शामिल हुए थे. अब आज वे बंगाल में बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए वह मैदान में उतर सकते है. ऐसा माना जा है कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर बंगाल चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे.
मीनाक्षी मुखर्जी भी भरेंगी नामांकन
नंदीग्राम से सीपीएम की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी भी आज हल्दिया के एसडीओ दफ्तर में नामांकन भरेंगी. मीनाक्षी सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच नामांकन भरेंगी.