पटना : बिहार की राजधानी पटना में से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में गुरुवार को किन्नरों ने जमकर बवाल काटा. जानकारी के अनुसार रूपसपुर के पूर्वी गोला रोड में हीरालाल पथ में शिव शक्ति अपार्टमेंट एसएन शर्मा के घर पर कुछ किन्नर पहुंचे. किन्नरों को जानकारी मिली थी कि एसएन शर्मा के घर पर बेटा हुआ है और उन्होंन वहां पैसे की मांग की. किन्नरों और शर्मा जी के बीच वाद-विवाद हो गया. मामला हाथापाई तक जा पहुंचा, जिसमें एक किन्नर को चोट लग गई.
इसकी सूचना जैसे ही अन्य किन्नरों को हुई वो अपार्टमेंट की छत पहुंच कर हंगामा करने लगे. एसएन शर्मा ने उन किन्नरों को वहां कैद कर लिया. इस दौरान किन्नरों ने छत पर ही जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अपार्टमेंट पहुंची और पूरा मामला जानने के बाद दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गई. थाने में भी बवाल कम नहीं हुआ.
एसएन शर्मा ने जब एक किन्नर ने मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने थाने के अंदर ही उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद तो जैसे किन्नरों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. थाना परिसर में ही दर्जनों किन्नरों ने जमकर नारेबाजी की. कई किन्नरों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. खबर लिखे जाने तक थाने परिसर में मामला काफी तनावपूर्ण बना हुआ था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट