द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद थे. मंत्री मंगल पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण पहले चरण में हेल्थ वर्कर को, सेकंड फेज में फ्रंट लाइन वर्कर और तीसरे चरण में 60 से ऊपर के लोगों को लगा जो अभी चालू है. 68 निजी हॉस्पिटल में टीका करण निःशल्क हो रहा है. आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में मां और बहनों का टीकाकरण हुआ. इसमें दो लाख दो हजार 137 लोगों को टीका पड़ा. जिसमें एक लाख 15 हजार से ज्यादा महिलाओं को टीका लगा.
टेस्टिंग को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि दो करोड़ 26 लाख 62,545 लोगों का कोरोना जांच हुआ. अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से 22 लाख छह हजार कोविडसील्ड का आया है. अभी तक 10,44,538 लोगों को टीका लगा है. आगे पंचायती राज विभाग से समनवयय कर के ग्रामीण लोगों को टीका लगाएंगे. वृद्धा पेंसन पा रहे लोगों को टीका लगेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में 99.30 फीसदी रिकवरी है. मंगलवार को रात यानी आठ मार्च तक 289 मरीज बिहार में मात्र है. आयुष्मान योजना के तहत वसुधा केंद्र पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनेगा. अभी बिहार में कोरोना पेसेंट सबसे कम है. 1,547 लोग मात्र बिहार में कोरोना से मरे है. बिहार में पांच जिले में एक भी पेसेंट नहीं है. जिसमें जहानाबाद, कैमूर, अरवल, पूर्णिया और शिवहर शामिल है. भवन निर्माण के कामों में लगे 13 लाख लोगों को आयुष्मान का लाभ मिलेगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट