द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लिया. दोनों नेता एक साथ आईजीआईएमएस पहुंचे.
आपको बता दें कि कोरोना का टीका लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने फोन कर वशिष्ठ नारायण सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को बधाई दी. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक साथ आने पर सियासत नहीं समझे. हमारा और दादा का काफ़ी पुराना संबंध है. जदयू के साथ जाने की बात पर कुशवाहा ने कहा कि हम अलग कब थे की साथ जाने की बात हो रही है.
जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार की पुराने सहयोगी रहे है. बहुत जल्द साथ आ जाएंगे. ये भी माना जाए की आज से ही कुशवाहा हमारे साथ आ गए. सूत्रों के हवाले से बहुत जल्द उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार एक साथ आ जाएंगे. नीतीश कुमार से कुशवाहा ने वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ दो दिन पहले भी मुलाकात की थी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट