कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना के दो एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदाराना रवैए की वजह से कटिहार एसपी विकास कुमार ने कुर्सेला थाने के एएसआई नंदलाल चौधरी और नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना सबइंस्पेक्टर राजदेव रमन निलंबित कर दिया है. दरअसल, बीते दिनों उक्त थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पिता अपने बच्चे के शव को थैले में ले जाता हुआ दिख रहा था.
पुलिस मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट
वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. बिहार पर भी यह खबर प्रमुखता से चलाई गई थी. ऐसे में मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी विकास कुमार ने ये कार्रवाई की है. वहीं, पूरे मामले में पटना पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है.