नई दिल्ली : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पूर्व टीएमसी राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हुए. उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी. साथ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने कहा कि अब सही व्यक्ति सही पार्टी में आया है. बता दें कि 12 फरवरी को दिनेश त्रिवेदी टीएमसी से इस्तीफा दिया था.
दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि टीएमसी में जनता नहीं, परिवार की सेवा होती है. सार्वजनिक जीवन में देश सर्वोपरि होता है. दिल से पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. आज जनता के परिवार में शामिल हुआ हूं. बीजेपी में शामिल होना आज सुनहरा पल है. एक पार्टी में परिवार सर्वोपरि है. बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है.
दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि आज बंगाल में ऐसा माहौल है कि वहां की जनता मुझसे फोन कर ये कहती थी कि आप इस पार्टी में क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज यह हालत हो गई है कि एक स्कूल बनाने तक के लिए चंदा देना पड़ रहा है. दिनेश त्रिवेदी ने आगे कहा कि बंगाल में लगातार हिंसा बढ़ रही है. वहां पर हिंसा और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है. ऐसे में बंगाल की जनता खुश है कि वहां पर असली परिवर्तन होने जा रहा है.
दिनेश त्रिवेदी अब सही पार्टी में’
मुझे खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी को बीजेपी में शामिल कर रहे हैं, इस मौके पर उनका स्वागत करते हैं. दिनेश त्रिवेदी का राजनीति में लंबा अनुभव रहा है. उन्होंने सत्ता को दरकिनार करते हुए राजनीतिक जीवन गुजारा है. बहते हुए विचार के साथ बीजेपी में अपने आप को समावेश किया है. वह एक अच्छ व्यक्तित्व गलत पार्टी में है और ये बात खुद दिनेश त्रिवेदी भी महसूस करते थे. अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां पर उनका नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सही उपयोग कर पाएंगे. इन्होंने राजनीति में नीतियों के कारण उसकी कीमत चुकाई है.
गौरतलब है कि दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था. वह 2011 से 2012 तक केंद्रीय रेल मंत्री रहे. वह दो बार लोकसभा और तीन बार राज्सभा सदस्य रहे हैं. 2009 में पहली बार बैरकपुर से सांसद बने.