अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का आज तीसरा दिन है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए. जवाब में भारत की पहली पारी 365 रन पर सिमट गई. उसने इंग्लैंड पर 160 रनों की लीड ली है. ऋषभ पंत ने 118 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे.
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 6-0
तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने 3 ओवर में बिना किसी के नुकसान 6 रन बनाए हैं. क्रॉउली 5 और सिब्ली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 154 रन पीछे है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है. 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के उसने 2 रन बना लिए हैं. सिब्ली 0 और क्रॉउली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मो.सिराज ने किया. उनके इस ओवर में एक रन बने. अगला ओवर अक्षर पटेल ने किया. उनके भी इस ओवर में एक रन बने.
आखिरी तीन विकेट 0 रन पर गिरे
भारत के आखिरी तीन विकेट 0 रन पर गिरे. पहले अक्षर पटेल 43 रन पर आउट हुए. उन्हें बेयरस्टो ने रन आउट किया. अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने ईशांत शर्मा को LBW किया. स्टोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज को भी बोल्ड कर दिया. इस तरह भारत की पहली पारी 365 रन पर सिमट गई. वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे. भारत ने इंग्लैंड पर 160 रनों की लीड ली है. इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स ने 4, एंडरसन ने 3 और लीच ने 2 विकेट झटके.