द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को कंट्रोल करने के मद्देनजर बुधवार के अहले सुबह सूबे के कई जिलों के जेल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जेल से मोबाइल, कैंची और डायरी समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. जेल में इन सामानों के बरामदगी से जहां पुलिस सकते में है. वहीं, अहले सुबह हुई छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया है.
बिहार की सभी जेलों में बुधवार की सुबह से ही छापेमारी शुरू हो गई. बढ़ते अपराध और बेऊर जेल में कैदियों के ऐशगाह के कथित वीडियो के बाद राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापा मारा गया है. इस छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान कई समान मिले. बेऊर जेल में मोबाइल मिलने से खलबली मची. एक अज्ञात डायरी में 20 मोबाइल नंबर मिले. दो मोबाइल फोन और एक सिमकार्ड मिलने से सवाल उठे. पूर्व एमपी विजय कृष्ण के पास से सिम कार्ड मिला है. संदिग्ध
पांच बैंक अकॉउंट भी जेल से मिले. विजय कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू,
लेकिन आधे घंटे तक इंतजार करती रह गई. छापेमारी टीम पांच बजकर नौ मिनट पर जेल का गेट खोलना था. पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने छापेमारी के नेतृत्व किया.
ये है बेऊर जेल में ऐशगाह वाले कथित वीडियो का मामला
कुछ दिन पहले ही पटना समेत पूरे बिहार में एक वीडियो वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो को लेकर ये दावा किया गया कि ये राजधानी के बेउर जेल के अंदर का वीडियो है. इसमें कुणाल शर्मा नामके कैदी का कान पकड़कर उठक-बैठक करने का वीडियो था. वायरल वीडि. यो के आधार पर ये भी दावा किया गया कि जेल में ही बंद अपराधी सुबोध सिंह ने रंगदारी में मोटी रकम न मिलने पर कुणाल की पिटाई करवाई और उससे उठक-बैठक भी करवाई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट