द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बेलगाम होते जा रहे अपराधियों ने मंगलवार की देर रात बताया कि सूबे में कानून के राज का दावा किस हद तक सही है. पटना शहर के सबसे व्यस्त इलाके में से एक कंकड़बाग में हथियारबंद अपराधियों ने सरेशाम आभूषण की एक दुकान को लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल गए.
घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के पास स्थित एक आभूषण दुकान में आज शाम तीन हथियारबंद अपराधी घुसे. उन्होंने हथियार के बल पर दुकान के मालिक और कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. शाम लगभग साढ़े सात बजे की घटना बताई जा रही है. हथियार के साथ तीन की संख्या में आये अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
दुकानदार ने बताया कि लुटेरे दुकान में ग्राहक बन कर आए थे. लुटेरों ने आभूषण दिखाने को कहा. जब उन्हें दिखाने के लिए सोने की चेन निकाली गई तो अपराधियों ने पिस्टल निकाल लिया. फिर सोने के आभूषण लूट लिया और वहां से निकल गए. दुकानदार ने बताया कि वे आकलन कर रहे हैं कि अपराधी कितना सोना लूट ले गए.
उधर, घटनास्थल पर पहुंची कंकड़बाग थाना पुलिस ने बताया कि अपराधी कुछ सोने की चेन लेकर भागे हैं. दुकानदार से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. वैसे पुलिस ने आभूषण दुकान के साथ साथ आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान करने की भी कवायद शुरू की है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट