रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक दूल्हा हथकड़ी में शादी करने पहुंचा. इसके बाद निबंधन कार्यालय में हुई यह शादी चर्चा का विषय बनी रही. दरअसल, रांची के टाटीसिलवे के रहने वाले जलेश्वर महतो को पुलिस अपनी हिरासत में शादी कराने लेकर आई. हाथों में हथकड़ी डाले जलेश्वर ने शादी की. उम्मीद की जा रही है कि शादी के बंधन में बंधने के बाद उसके हाथों की बेड़ियां खुल जाएंगी. वह अपनी पत्नी के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन बिताएगा.
जलेश्वर की शादी में उसके भाई समेत अन्य पारिवारिक सदस्य भी पहुंचे थे. लड़की पक्ष से उसके घर वाले थे. इनकी शादी में न तो मंडप था और न ही बाराती और न ही कोई बैंड बाजा. कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करने वाले अधिवक्ता भूषण प्रसाद सिन्हा के मुताबिक, जलेश्वर को पुलिस हिरासत में इसलिए लाया गया है क्योंकि उसपर दुष्कर्म का आरोप है. दुष्कर्म की घटना के बाद कोर्ट में हुए करार के मुताबिक जलेश्वर ने उसी लड़की को अपना जीवनसाथी चुनने का निर्णय लिया जिसकी इज्जत से खेलने का आरोप उसपर लगा है.
गौरी रानी की रिपोर्ट