द एचडी न्यूज डेस्क : देश के चर्चित हास्य अभिनेता कपिल शर्मा के खिलाफ मंगलवार को मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया गया. अधिवक्ता संजीव कुमार द्वारा दर्ज परिवाद में अभिनेता कपिल शर्मा एवं उनके शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है.
इस शिकायत में कपिल शर्मा पर हिन्दुओं के देवता भगवान चित्रगुप्त को अपमानित करने के साथ-साथ एक धर्म विशेष के लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ शिकायत की गई है. इस मामले में अदालत परिवादी की शिकायत पर आगामी चार मई को सुनवाई करेगी.
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कपिल विवादों में फंसे हैं. ऐसे ही बर्ताव और विवादों के कारण जिन साथी कलाकारों के साथ मिलकर उन्होंने कॉमेडी की दुनिया को नई पहचान दी, उनमें से ज्यादातर उनसे अलग हो गए थे. इससे पहले 2018 में कपिल शर्मा ने अपनी एक्स मैनेजर प्रीति सिमोन, नीति सिमोन और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर केस दर्ज करवाया था. कपिल ने इन पर 25 लाख रुपए की चपत लगाने का आरोप भी लगाया था.