इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी कि 1 मार्च को अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना का टीका लेंगे. बर्थडे के दिन कोरोना का टीका लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के लोगों को एक सकारात्मक संदेश देंगे. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम के टीकाकरण की जानकारी दी है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पटना में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी कि बिहार के मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के ख़ास अवसर पर कोरोना वैक्सीन का टीका लेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक बजे दोपहर में आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना के टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. कल से 60 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जायेगा.
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आगे बताया कि राज्य के सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना का टीका निःशुल्क दिया जायेगा. इसके अलावा निजी हॉस्पिटल में लोगों को टीका लगेगा. इसके लिए निजी हॉस्पिटल में पूरी सुविधा रहनी चाहिए. सर्विस चार्ज 100 रुपये और 150 रुपये प्रति डोज लिया जा सकता है. यानी कि कुल 250 रुपये प्रति डोज अधिकत्तम ले सकेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के 50 हॉस्पिटल शॉर्टलिस्ट किया है.