पूरे देश में एक मार्च यानी सोमवार से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। दूसरे चरण के लिए सरकार ने कुछ खास तरह की तैयारियां की हैं। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिशानिर्देश भी जारी किेए गए हैं। सरकार ने निजी अस्पतालों की एक सूची जारी की है जो देशव्यापी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के टीके की एक डोज के लिए अधिकतम 250 रुपये लिए जाएंगे। पहली मार्च से 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए और 45 से 59 साल के ऐसे लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त लगाया जाएगा, जबकि निजी केंद्रों पर कीमत देकर टीका लगवाया जा सकेगा। कोरोना के टीके में जो 250 रुपये लिए जा रहे हैं, इसमें 150 रुपये टीके की कीमत है और 100 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर वसूले जाएंगे।
आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत करीब 12,000 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत प्राइवेट अस्पताल भी शामिल किए गए हैं। जो कि कोरोना टीकाकरण के सेंटर के रूप में काम करेंगे। करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना का टीका मुफ्त में लगेगा।