सीतामढ़ी : जिले में बकरी के विवाद में दबंगों द्वारा एक महिला को लोहे के रॉड से जिस्म को दाग कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. जब महिला 25 किलोमीटर चलकर न्याय के लिए सीतामढ़ी एसपी से गुहार लगाने पहुंची तो महिला की मुलाकात नहीं हुई. लॉकडाउन के बाद मुलाकात की बात कही गई. वृद्ध महिला के जिस्म को पर गर्म लोहे के दाग कर घायल कर दिया गया है. महिला के शरीर पर कई दाग के निशान हैं. बेरहम तरीके से महिला को लोहे के रोड से दागा गया है. पीड़ित महिला ने परिहार थाना में आवेदन दिया था.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि इस घटना में परिहार थाना की पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. न्याय की उम्मीद लगाए महिला जब सीतामढ़ी समाहरणालय सीतामढ़ी के पहुंची तो सीतामढ़ी एसपी से भी महिला की मुलाकात नहीं हुई. घायल महिला का नाम राधा देवी जो करीब 70 साल की है. घटना परिहार थाना क्षेत्र अधखनी गांव की है. इस घटना में सीताराम सिंह, शंकर सिंह, मनजीत कुमार, राम इकबाल सिंह, संजय सिंह और सोनेलाल सिंह सहित नौ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं परिहार थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट