अनगड़ा : बाबा उमाकान्त आश्रम हेसल जारा में भव्य सत्संग व नामदान कार्यक्रम का आयोजन जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन के तत्वाधान में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अपने अनुयायियों सत्संगी धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए बाबा उमाकांत जी महाराज ने कहा कि शराब व अन्य बुद्धि नाशक पदार्थ का सेवन करने से आदमी होश में नहीं रहता है. मां, बहन और बेटी की पहचान खत्म हो जाती है. उस समय शरीर से अपराध कर बैठता है. प्रकृति के प्रतिकूल काम करने लगता है. जब प्रकृति के प्रतिकूल काम होने लगता है तो प्रकृति सजा देती है.
इस समय पर भी अपराध भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. नियम का पालन नहीं करने से प्रकृति भी नाराज खड़ी है. तरह तरह के बीमारी महामारी व आपदाएं दिख रही हैं. बचाव कैसे हो इसपर उन्होंने बताया कि सबों को शाकाहारी नशामुक्त हो करके अपने अपने तरीका से ही सही एक घंटा सुबह शाम ईश्वर खुदा गोड की पूजा आराधना करें.
सरकारे जो भी बनते है जनता की मत से बनती है. लेकिन उसमें खराब लोग आ जाते हैं. जिसकी नियत खराब होती है. इसका असर जनता पर होती है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयगुरुदेव धर्मविकास संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष बालकिशोर शाही मानकी, भदवा महतो, तीर्थनाथ महतो, जीतू महली, जीतलाल टुड्डू, चंद्रमोहन बेदिया, जोगेंद्र महतो, क्षेत्रमोहन महतो, अशोक कुमार, शम्भू यादव, मंगल लोहरा, संदीप लोहरा, दिमबुराज मुंडा और शिबू महतो समेत हज़ारों लोग उपस्थित हुए.
गौरी रानी की रिपोर्ट