फतुहा : पटना के फतुहा में शनिवार की सुबह नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर लल्लू पासवान को कुछ लोगों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया था. जिसके बाद ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम बनाई गई. जिसमें डीएसपी राजेश मांझी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई ललित विजय समेत कई अधिकारी शामिल थे एवं खोजबीन शुरू की गई. वहीं पुलिस दबिश के कारण अपहरण कर्ताओं ने युवक को महारानी चौक छोड़कर फरार हो गए थे.
बताते चलें कि बदमाशों द्वारा कुल आठ लाख की फिरौती भी मांगी गई थी, जिसमें पीड़ित के परिजनों ने तीन लाख का इंतजाम भी कर लिया था. लेकिन उसी समय पुलिस सख्त होकर खोजबीन शुरू की तो पुरे मामले का पर्दाफाश हुआ. इस मामले में फतुहां के बांकीपुर निवासी विजेन्द्र उर्फ़ बाजा को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में डीएसपी राजेश मांझी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 70 लीटर देशी शराब के साथ भारी मात्रा में खाली बोतल भी बरामद किया गया है. कुल मुख्य चार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य की तलाश जारी है. जिस बाइक से अपहरण किया गया था, उसे भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.