द एचडी न्यूज डेस्क : देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं, बिहार के नालंदा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है.
नालंदा में 17 नए केस, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्याक पहुंची 28
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में सात महिलाओं और 10 पुरुषों की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. रविवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्यां 28 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने नालंदा डीएम से संपर्क किया है. पूरी तरह से बिहारशरीफ इलाके को सील करने के आदेश दिए गए हैं.
बिहार में अब तक 2 की मौत
गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी.
अब तक बिहार में कोरोना की जिलावार स्थिति
बिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सीवान में सबसे अधिक 29 मामले, नालंदा में 28, मुंगेर में 20, बेगुसराय 9, पटना में 7, गया में 5, बक्सर में 4, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली एवं भोजपुर में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं.
सीवान- 29
नालंदा- 28
मुंगेर- 20
बेगूसराय- 9
पटना-7
गया-5
नवादा-3
गोपालगंज- 3
बक्सर- 4
सारण- 1
लखीसराय- 1
भागलपुर- 1
वैशाली- 1
आरा-1
देश में अब तक 18601 पॉजिटिव मामले
देश में कोरोना महामारी से कुल 590 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल मरीजों की संख्या 18 हजार 601 हो चुकी है. संक्रमण की आशंका को देखते ही सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों की कैंटीन को तत्काल बंद कर दिया गया है. उधर, सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो रूपनगर के राशन की दुकान का हेल्पर संक्रमित पाया गया है, जिसकी न कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और ना ही हॉटस्पॉट इलाके में गया था. अब राशन लेने वाले डेढ़ हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है.