द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता सुनाई. कदम मिलाकर चलना होगा…कदम मिलाकर चलना होगा. लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धियों प्राप्त करने की बात कही. बिहार बजट पेश करने से पहले तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया. बजट पेश करने से पहले पूजा की. पत्नी ने तिलक लगाया.
वित्त मंत्री के तौर पर पहली बार बजट प्रस्तुत करने से पूर्व तारकिशोर प्रसाद ने ईश्वर का आशीर्वाद लिया. कहा कि यह बजट ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के संकल्प को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद लाल बैग में बजट लेकर विधानसभा पहुंचे.
बजट के दौरान बोले डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना काल में बिहार के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति रही. बिहार ने चुनौतियों से डटकर मुकाबला किया. बिहार के विकास के लिए 2015 में सात निश्चय शुरू किया. पिछले पांच वर्षों में सात निश्चय योजना में काफी उपलब्धि हासिल की. अबतक 4,79,680 लाभुकों को लाभान्वित किया गया. महिलाओं के 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई. बजट के दौरान बोले कि हर घर बिजली योजना के अंतर्गत गांव में भी सभी घरों में बिजली पहुचाई गई. हर घर नल का जल पहुंचाया जा रहा है. 86.36 लाख घर आच्छादित किए गए.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना में फंसे हुए लोगों के आश्रय और भोजन की व्यवस्था की गई कामगारों की वापसी के लिए रेलगाड़ियों का प्रबंध किया गया. कई क्वारंटीन सेंटर बनाकर 14 दिनों तक इन्हें रखा गया. उन्होंने आगे कहा कि अवसर बढ़े आगे पढ़े निश्चय के तहत 23 चयनित जिलों में 12 में GNM संस्था खुल गए हैं और बाकी में काम जारी है. तीन नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. 28 जिलों में पारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने थे…जिसमें 12 खुल चुके हैं.
सरकार के द्वरा अगले पांच वर्षो के लिए सात निश्चय पार्टी-2 लाया गया. इसके लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं. 4671 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया. योजना की प्रारंभिक तैयारी शुरू हो चुकी है. वहीं युवा उधमी बन सके सरकार इस पर काम कर रही है. ITI और पोलटेक्निक को आधुनिक बनाया जाएगा. नेटवर्किंग, आईटी समेत कई ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाएगी. हर जिले में मेगा ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे. इनमें रोजगारोन्मुखी स्कील की ट्रेनिंग दी जाएगी. हर प्रमंडल में टूल रूम और ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी.
बिहार बजट में हो रही घोषणाओं पर विपक्ष ने उपमुख्यमंत्री को टोका. राजद विधायक ने सवाल पूछा कि योजना जमीन पर भी आएगी क्या? आरजेडी सदस्यों ने आपत्ति जताई. 2020-25 में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा अवसर पैदा किए जाएंगे, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में 20 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाएगा. इसके 2021-22 में 200 करोड़ रुपए व्यय किया जाएगा. महिलाओं को उद्योग के लिए पांच लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए अविवाहित महिलाओं को 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को 50 हजार की आर्थिक सहायता, सरकार के द्वारा महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण. सरकारी ऑफिस में आरक्षण के अनुरूप संख्या बढ़ाई जाएगी. हर खेत तक सिंचाई का पानी, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई. हर खेत में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा.

बजट के दौरान डिप्टी सीएम बोले कि हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना के लिए 550 करोड़ का का बजट प्रावधान. हर गांव में सोलर लाइन लगाई जाएगी. सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 150 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है. बिहार की मछली दूसरे राज्य में जाय इतना उत्पादन होगा. पशु एवं मत्स्य पालन के लिए सहायता को लेकर 500 करोड़ का प्रावधान. राज्य सरकार के द्वारा बहुमंजिला भवन बना कर आवास दिया जाएगा. सभी शहरों में विधुत शवदाह केंद्र बनाया जाएगा.
बिहार के सभी शहरों में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए 450 करोड़ राशि का प्रावधान बजट में किया गया है. बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे. बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे. बजट में इसके लिए 90 करोड़ की व्यवस्था की गई. गांवों में संपर्क सड़क बनाने की योजना. इस योजना पर 250 करोड़ का प्रावधान. शहरी क्षेत्र में बाईपास और फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे. इसके लिए बजट 200 में करोड़ का प्रावधान किया गया है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि पशुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. बजट में पशुधन के स्वास्थ्य के लिए 500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. गो वंश विकास की स्थापना की जाएगी. पशुओं के इलाज के लिए कॉल सेंटर के जरिए डोर स्टेप इलाज की व्यवस्था की गई है. मोबाइल एप के माध्यम से सुविधा मिलेगी.
बजट के दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने सदन के तमाम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है…मुझे यकीन है कि ये आसमां कुछ कम है. वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से वो और थे जो हार गए आसमां से. रख हौसाला वो मंजर भी आएगा…प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा. थककर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर…मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा.