द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बजट 2021-22 में कोरोना महामारी के प्रभावों से उबरने के उपायों संग स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान रहेगा. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बजट सत्र में भाग लेने राबड़ी आवास से ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के किसान कमजोर हो रहे हैं. एमएसपी रेट के आधे कीमत से भी कम में धान खरीद हो रही है. यह सरकार किसान विरोधी है. सरकार बताए कि एपीएमसी मंडी व्यवस्था और बाजार समिति खत्म की गई उसका क्या असर पड़ा? आज पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को अपने आवास से बिहार विधानसभा ट्रैक्टर से पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. किसानों की बात अगर नहीं सुनी जाएगी तो यह कहीं न कहीं नाइंसाफी है. एपीएमसी कानून में संशोधन करना चाहिए.
तेजस्वी के सवालों के बीत अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. विधायकों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमत और जहरीली शराब से मौत का मुद्दा उठाया. वहीं, सदन में जमकर नारेबाजी की. इधर, विधानसभा अध्यक्ष सभी से शांत रहने का अनुरोध करते रहे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले सोशल साइंस का पेपर लीक हुआ था. आज फिर से मैट्रिक की परीक्षा के हिंदी का पेपर लीक हो गया है. ऐसे में सरकार जवाब दें कि ऐसा क्यूं हो रहा है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शांत कराते हुए प्रश्न काल में अपना प्रश्न उठाने की सलाह दी. सदन के शुरू होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीएसईबी की मैट्रिक की परीक्षा के पेपर लीक का मुद्दा उठाया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट