कोरोना के जंग को जीतने के लिए पुरे देश में लॉक डाउन लागु है इस लॉक डाउन में अगर सबसे जायदा परेशानी अगर किसी के साथ है तो वह गरीबो के साथ है जिसको लेकर आम से लेकर खाश लोग उन तक मदत पंहुचा रहे है जिसको लेकर आज रांची के प्रधान लेखाकार कार्यालय के परिवार के तरफ से 14 अप्रैल से सेवा कार्य मे सहयोग कर रहे है। आज भी इनके तरफ से मास्क का भी वितरण किया गया।
प्रत्येक दिन लगभग 400 लोगो को खाना वितरित किया जा रहा है। महुआटोली, नया टोली, नामकुम बस्ती, नदी मोहल्ला, घाघरा के गरीब परिवार इसका लाभ उठा रहे हैं.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट