कटिहार : बिहार में मैट्रिक का एग्जाम चल रहा है. मैट्रिक का एग्जाम छोड़ दो प्रेमी जोड़े ने मंदिर में जाकर शादी रचाई. घटना कटिहार के मनिहारी प्रखंड के उत्तरी कांटाकोश पंचायत के आदिवासी टोला से मैट्रिक की परीक्षा देने आई गौरी कुमारी जिसका परीक्षा केंद्र मनिहारी के पन्ना लाल सुरेंद्र नारायण कन्या मध्य विद्यालय था. उसका प्रेमी नीतीश कुमार जो की बरारी प्रखंड के गुंजरा गांव से अपनी प्रेमिका गौरी से मिलने परीक्षा केंद्र पहुंच गया. जहां से परीक्षा के बाद वो गौरी के साथ उसके रिश्तेदार जो की केवाला में रहते हैं के घर चले गए जहां ग्रामीणों को लगा को दोनों में अवैध संबंध है.
आपको बता दें कि उन्होंने लड़के को पकड़कर मनिहारी थाना को इसकी सूचना दे दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराते हुए देर रात लड़के को मनिहारी थाना ले आई. लड़के के परिज़नों को इसकी सूचना दी. तब लड़के के परिज़न मनिहारी थाना पहुंचे. जिसके बाद दोनों पक्ष के परिज़नों को पुलिस ने समझाया और दोनों पक्ष शादी करवाने के लिए राजी हो गए. लड़के को उसके परिज़नों को सुपुर्द कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह विवाह की तैयारी शुरू हो गई. मनिहारी थाना के बगल में शिव पार्वती मंदिर मे धूम-धाम से प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई. विवाहोपरांत नव दंपत्ति मनिहारी थाना आशीर्वाद लेने पहुंचे और पुलिस को धन्यवाद दिया.