द एचडी न्यूज डेस्क : बीआईए सभागार में आज पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पहुंचे. उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. सुशील मोदी के साथ बीआईए के तमाम अधिकारी और सदस्य मौजूद हैं. राज्यसभा सांसद ने कृषि का विकास में योगदान पर अपनी बात रखी. सुशील मोदी ने देश के जीडीपी और अर्थव्यवस्था का निगेटिव में होना करोना की वजह से आई है. वहीं इससे पहले भी चार बार जीडीपी माईनस में गई है. इस बार बेहतर होने की उम्मीद है. कृषि का योगदान देश के जीडीपी में है.
सुशील मोदी ने देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी बढ़ी है, जिसका असर पड़ा है. भारत सरकार खाड़ी के देशों से वार्ता कर रही है. जो खाड़ी के देश उत्पादन कर रहे है उससे भी सरकार वार्ता कर रही है. ताकि कीमतें कम हो सके. बिहार सरकार के 22 फरवरी को बजट पेश होने पर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है. बजट में बिहार सरकार के बजट से बिहार को काफी फायदा मिलेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट