द एचडी न्यूज डेस्क : पटना की खाजपुरा की रहनेवाली महिला जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट को पटना एम्स ने पॉजिटिव बताया था, उस रिपोर्ट को क्रॉस चेक करने के बाद पटना के आरएमआरआइ और एनएमसीएच ने जो सैंपल्पस लिए थे, उनकी जांच रिपोर्ट आज निगेटिव पायी गई है.
बता दें कि पहले आरएमआरआइ के सिविल सर्जन की टीम ने महिला की कोरोना जांच का नमूना लिया बाद में एनएमसीएच की टीम ने भी कोरोना जांच का नमूना लिया था. अब दोनों नमूने जांच के बाद निगेटिव पाए गए हैं.
राजधानी पटना के खाजपुरा की रहनेवाली यह महिला 17 अप्रैल को एम्स पटना में भर्ती हुई थी, उसे उसके पड़ोसी ने सर्दी-खांसी और सांस लेने में हो रही परेशानी को देखते हुए भर्ती कराया था. बता दें कि राज्य में अबतक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
राजन कुमार की रिपोर्ट