रांची : बैंक ऑफ़ बड़ौदा बुकरू शाखा में काके बुकरू सुकरहुतु शाखा द्वारा स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार उप क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम जगन्नाथ गुप्ता एवं कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे. इस समारोह में बादु, कोकदोरो, इच्छापीढ़ी, सतकनाडु, हुसीर एवं उगरहुतु के मुखियागण उपस्थित रहे.
इस समारोह में कांके प्रखंड के लाभुकगन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर कांके थाना प्रभारी विनय सिंह सम्मिलित हुए इस इस अवसर पर रांची क्षेत्रीय कार्यालय के सभी शाखाओं द्वारा ऋण वितरित किया गया. इस समारोह में 146 समूह को 1.59 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया. स्वयं सहायता समूह की विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार द्वारा दिया गया.
इसके साथ ही संवाददातों के समुख क्षेत्रीय प्रमुख का साक्षात्कार हुआ और बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा संचालित विविध कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को दी गई. इस कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यालय के अधिकारी पूनम किंडो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन भाषण बुकरु शाखा के शाखा प्रबंधक सुहित घोष द्वारा किया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट