द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी बात कह दी है. विधानमंडल सत्र को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि तैयारी पूरी है, सभी सदस्यों को मास्क एवं सेनेटाइजर के प्रयोग की सलाह दी. सभी पार्टियों को बजट सत्र सही ढंग से चलाने की सलाह दी.
सीएम नीतीश ने देश में आरक्षण के नए फार्मूले पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं, बिहार में पहले से ही आरक्षण की व्यवस्था, एक बार आरक्षण का लाभ लेने वाले को दूसरी बार लाभ ना मिले. बिहार में पिछड़े और अति पिछड़े को अलग-अलग आरक्षण, हम चाहते है केंद्र में भी ऐसी व्यवस्था हो.
नीतीश कुमार ने एक बार फिर की जातीय जनगणना की वकालत की. उन्होंने कहा कि इस पर हमने विधानसभा से भी दो बार भेजा प्रस्ताव था. हम लोग चाहते हैं कि एक बार जातीय आधार पर जनगणना हो. बिहार विधानसभा की 12 खाली सीटों पर नीतीश का बड़ा बयान सामने आया. सीएम ने कहा कि हम चाहते है कि जल्दी हो यह काम, लेकिन सब कुछ मेरे हाथ में नहीं.
सीएम ने कहा कि बजट का पूरा सेशन प्रकाशित हो चुका है और फूल बजट सेशन जो पूर्व में हुआ करता था वैसे ही होगा. कोरोना में जिस तरह से लोगों का जांच और इलाज हुआ. उससे बिहार की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है लेकिन फिर भी आगे की स्थिति को लेकर लोगों को सचेत रहना है. अभी टीकाकरण भी शुरू हुआ है. दूसरे खंड का अभी चल रहा है. इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र वाले लोग और उससे कम उम्र के लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उनका टीकाकरण कराया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि ये टीकाकरण के लिए वैक्सीन दूसरे जगहों पर भी भेजा गया है और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. इससे लोग सुरक्षित होंगे. कोरोना का प्रभाव से मुक्त होंगे और इसी को ध्यान में रखकर सबकुछ किया जा रहा है. वैसी स्थिति में बजट का पूरा सत्र रखना है और जिस प्रकार से पहले सत्र की कार्यवाही होती थी. उसी प्रकार इस बार भी कार्यवाही होगी. सभी लोगों को कौंसस रहने के लिए कहा जा रहा है. सभी लोग मास्क लगा कर रहे और खुद सचेत रहे. हमलोग को पूरी उम्मीद है किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए, सभी लोग सचेत रहेंगे.
चंदन सिंह के मुलाकात को लेकर सीएम ने कहा कि हम मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में हमारे पास किसी भी दल के एमएलए, एमएलसी, लोकसभा या राज्यसभा के सदस्य हमसे मिल सकते हैं. जो भी मिलना चाहते हैं हम उन्हें समय देते हैं. वो अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर हमसे मिलने आए थे. कन्हैया कुमार तो अशोक चौधरी से पहले हमसे भी मिले हैं. उनके अलावा उनके पार्टी के एमएलए भी हमसे मिले हैं. कोई भी नेता हमसे मिल सकते हैं. वो हमसे अपने क्षेत्र के समस्या को लेकर आते हैं कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है.
सीएम नीतीश ने जातीय आधार पर जनगणना पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि ये हो. केवल हम नहीं कह रहे विधानसभा और विधान परिषद में कई बार इसे स्वीकृत करा कर केंद्र को भेजा है. एकबार ऐसा होना चाहिए. हमने दो बार केंद्र सरकार को भेजा है. क्योंकि जातिय आधारित जनगणना एक बार करनी ही चाहिए, पहले होता था. पर आजादी के पूर्व से ही बंद हो गया है. लेकिन ऐसा होने से एक एक चीज की सही जानकारी मिल जाएगी कि किस जाति के कितने लोग हैं. तब इनसभी चीज़ों पर निर्णय लेना बेहतर होगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट