द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइश का निधन हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. आज एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि एम रामा जोइस बिहार के साथ-साथ झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके थे. वे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे थे. जोइस ने कई किताबें लिखी थीं. उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक और विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
आपको बता दें कि बिहार और झारखंड के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइस का मंगलवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. परिवार के सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा के पूर्व सदस्य 88 वर्षीय जोइस उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. वह पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके थे. उनका जन्म 27 जुलाई 1932 को शिमोगा में हुआ था. जोइस ने बीए किया था और कानून की डिग्री ली थी.
वह शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश रामा जोइस के निधन से बेहद दुखी हूं. उन्होंने राज्यपाल के तौर पर सेवाएं दी थीं और राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस क्षति को सहने की शक्ति दें. उनकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.
कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि न्यायमूर्ति एम रामा जोइस का निधन हो गया है. उनका देहांत आज सुबह साढ़े सात बजे हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले. उदुपी चिकमगलूर की सांसद शोभा करंदलाजे ने भी उनके निधन पर दुख जताया.