मधुबनी : जिले के बासोपट्टी में बीते 10 फरवरी 2021 की रात बासोपट्टी के किराना व्यापारी संतोष कुमार मुरारका के घर भीषण लूट की वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया था, जिससे पूरा इलाका सहम गया था. लूटकांड के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुबनी जिला के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने एसआईटी का गठन पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रभाकर तिवारी के नेतृत्त्व में किया.
इस टीम में सदर पुलिस अंचल निरीक्षक अमित कुमार, थानाध्यक्ष-बासोपट्टी, देवधा, खिरहर, हरलाखी एवं बासोपट्टी थाना के पुअनि सुरेश प्रसाद सिंह, सअनि नंद कुमार सिंह एवं सुरेश कुमार (तकनीकी कोषांग) को शामिल किया गया. टीम ने दिनरात एक कर छापामारी की और विनोद यादव (लदनियां थाना), जितेन्द्र ठाकुर (बासोपट्टी थाना) एवं मो. अरशद (जयनगर थाना) को गिरफ्तार कर लिया. मो. आरिफ एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों को बताया कि इन अभियुक्तों के पास से भारतीय-1,98,279 रुपए, नेपाली-98,500 रुपए, न्यूज़ीलैंड करेंसी-पांच डॉलर एवं थाईलैंड करेंसी-360 थाई बाट शामिल हैं. इस खुलासे में शामिल पुलिसकर्मियों को जल्द सम्मानित किया जाएगा.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट