सहरसा : बिहार के सहरसा में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी आए दिन हत्या लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कायस्थ टोला का है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकानदार के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में उक्त टोला के वार्ड नंबर-29 निवासी पीड़ित दुकानदार विष्णुकांत सिन्हा ने आठ नामजद लोगों के खिलाफ सदर थाने में आवेदन दिया है.
दुकान में घुसकर की मारपीट
आवेदन में दुकानदार ने सभी पर दिनदहाड़े दुकान में घुसकर मारपीट, लूटपाट और विरोध करने पर चाकू से वार कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. थाने को दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि सोमवार को करीब ग्यारह बजे वो अपने किराना दुकान पर थे. तभी नामित लोगों ने उनके दुकान में घुसकर मारपीट की.
जान से मारने की दी धमकी
इसी दौरान उन्होंने ने दुकान के गल्ला में रखे पांच हजार रुपए नकद भी लूट लिए. हंगामा सुनकर दुकानदार की मां बचाने आयी तो बचाने के क्रम में आरोपियों ने दोनों को चाकू मार दिया, जिसमें वे जख्मी हो गए. वहीं, जाते-जाते उनलोगों ने धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत की तो जान से मार देंगे. वहीं, घायलावस्था में सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में भी उन्होंने धमकी दी.
फिलहाल इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से नामजद लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इधर, नगर परिषद की सभापति रेणु सिन्हा ने दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सदर अस्पताल पहुंचकर उन्होंने जख्मी महिला का हाल जाना और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.