मुंगेर : जिले में शहीद दिवस पर तारापुर के शहीद याद किए गए. इस मौके पर तारापुर की सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकाला गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुंगेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तारापुर के शहीद याद किए गए. इस मौके पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और तारापुर की सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा की लंबाई लगभग एक हजार फिट थी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. 15 फरवरी 1932 को देश कि आजादी की खातिर 34 लोग शहीद हुए थे. तब से लेकर आज तक उनकी याद में तारापुर में 15 फरवरी को शहादत दिवस मनाया जाता है.
इस कार्यक्रम में भाग लेने आए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि 15 फरवरी 1932 को 18-19 लोग और भी इस लड़ाई में शहीद हुए थे. जिनकी पहचान नहीं हो सकी थी. जिसमें 13 लोगों की पहचान हुई है. हमारी कोशिश है कि उनके आश्रितों को सरकारी सहायता मिल सके और साथ ही यह भी कोशिश है कि तारापुर थाना को सरकार ऐतिहासिक धरोहर घोषित करे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट