द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना के कहर के बीच मौसम का मिजाज भी बड़ी तेजी से बदल रहा है. राजधानी समेत कई इलाकों में रविवार की देर रात तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. हालांकि मौसम विभाग ने जो नया अलर्ट जारी किया है उसमें सोमवार और मंगलवार को तेज आंधी के साथ कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है. इतना ही नहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र में एक समान अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में हवा की अधिकतम रफ्तार 40 से 60 डिग्री तक भी रहने के आसार हैं. पुरवा हवा के प्रभाव से राज्य के अधिकतर हिस्सों में वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ रही है पिछले दिनों तापमान में अधिकता होने की वजह से विशेष तरह के बादल बन रहे हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भी बारिश के आसार बढ़े हैं. इधर रविवार को भी सिवान, गोपालगंज, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, रोहतास, बक्सर, भभुआ, शेखपुरा जिले में आंधी बारिश और ओले भी पड़े.
तेज आंधी पानी की वजह से राज्य में गेंहू और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. मौसम के लगातार ऐसे तेवर से किसानों में निराशा देखी जा रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका प्रभाव 25 तक बिहार के कई जिलों में फिर से देखा जा सकता है.