द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के नियम आम हों या खास, सबके लिए बराबर हैं, लेकिन कुछ लोग सत्ताड की मदहोशी में यह भूल जाते हैं. ताजा मामला बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के एक फुथ निजी सचिव से जुड़ा है. निजी सचिव के यहां मछली-भात के भोज में शामिल होने वाले जहानाबाद के एसडीपीओ पर बड़ी कार्रवाई की है. गृह विभाग ने एसडीपीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
गृह विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि जहानाबाद के एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव पर गैरकानूनी कार्य करने स्वेच्छाचारिता समेत कई आरोप पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि एसडीपीओ शिक्षा मंत्री के पीए पिंटू यादव के घर पर 15 अप्रैल को मछली भात के भोज में शामिल हुए थे. लॉकडाउन के बीच एसडीपीओ समेत कई अन्य अधिकारी भी उस भोज में शामिल हुए थे. मीडिया में खबर आने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जांच बिठा दी. इसके बाद आनन-फानन में एसडीपीओ शिक्षा मंत्री के पीए समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद वहीं 25 अज्ञात के खिलाफ मखदुमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बिहार सरकार ने मछली भात के भोज में शामिल होने वाले जहानाबाद के एसडीपीओ पर बड़ी कार्रवाई की है. गृह विभाग ने एसडीपीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
गृह विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि जहानाबाद के एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव पर गैरकानूनी कार्य करने स्वेच्छाचारिता समेत कई आरोप पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया है.

मामला संज्ञान में आने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पिंटू यादव सहित जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, बीईओ, बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, तीनों अधिकारी निलंबित किए जाएंगे.
राजन कुमार की रिपोर्ट