पुलिस कर रही है मामले की जांच, मृतक के पहचान का दावा
रिपोर्ट- जीवेश तरुण
बेगूसराय: जिले में रविवार की सुबह पेड़ से एक व्यक्ति की लटकती हुई लाश मिली जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया शव देखने से यह प्रतित हो रहा है कि शख्स की हत्या कर शव को आत्महत्या का रुप देने की कोशिश की गई है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी एसएच 55 के समीप की है।
खबर के अनुसार रविवार की सुबह जब ग्रामीण खेत में काम करने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान उनकी नजर पेड़ से लटकती लाश पर पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। मृतक की पहचान रामचंद्र सहनी के रूप में की गई है।