द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर आ रही है. बिहार में मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार हो गया. कुल 17 नए मंत्री बनाए गए. जिसमें बीजेपी के नौ और जदयू से आठ मंत्रियों ने शपथ ली. मंत्रियों के शपथ लेने के बाद सभी को मंत्रालय भी दे दिया गया है. मंगलवार को 17 मंत्रियों में सैयद शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले शपथ ली थी.
भाजपा एमएलसी व मंत्री शाहनवाज हुसैन मंत्री पद का शपथ उर्दू में लिया था. आज वह अपना पदभार ग्रहण करेंगे. सुबह 11.30 बजे वह उद्योग मंत्रालय का पदभार ग्रहण करेंगे. शाहनवाज के साथ-साथ कई और मंत्री अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं.