द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की जैसे बाढ़ सी आ गई है. बताया जा रहा है कि एक बार फिर से कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा अब 89 पहुंच चुका है. बक्सर से 30 साल और 28 साल के दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को अब तक कुल तीन मरीज सामने आ गए हैं. जिसमें बक्सर के दो और नालंदा का एक मरीज शामिल है. हालांकि अभी कहना मुश्किल लग रहा है कि यह आंकड़ा कितने तक जाता है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बक्सर में इससे पहले भी दो तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीज सामने आये थे. इन्हीं के संपर्क में आने से दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. महिला की उम्र 28 साल और पुरुष की उम्र 30 साल बताई जा रही है. बता दें कि बिहार में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी पटना में पिछले दिनों दो नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है.