रांची : यूनियन बैंक ओफिसर्स एसोसिएशन झारखंड का 6वां त्रैवार्षिक अधिवेशन आज राजेंद्र भवन सेक्टर-2, एचईसी, रांची में आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे झारखंड के कोने-कोने से 300 अधिकारीगण पधारे. इस त्रैवार्षिक अधिवेशन में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रांची अंचल प्रमुख, क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील, ऑल इंडिया यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिधर गोपाल, महासचिव पीएम बालचंद्रा तथा राष्ट्रीय युवा संयोजक श्रीनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, झारखंड के अध्यक्ष ज्योत्स्नेश्वर पांडेय, महासचिव कृष्ण कुमार, चेयरमेन सिरिल सोरेन और अन्य गणमान्य की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील द्वारा अपने संबोधन में बैंक द्वारा अधिकारियों तथा कर्मचारियों के हित में उठाए गए कदमों तथा बैंक की ट्रेड यूनियन की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी गई. यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव पीएम बालचंद्रा ने अपने संबोधन में यूनियन की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अपने अधिकारियों के हितों की रक्षा तथा उनको उपलब्ध सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए किए गए प्रयासों तथा ट्रेड यूनियन की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
झारखंड ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योत्स्नेश्वर पांडेय, महासचिव कृष्ण कुमार और चेयरमैन सिरिल सोरेन ने अपने अभिभाषण में झारखंड क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों के हितों की रक्षा हेतु एसोसिएशन द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी. अन्य वक्ताओं ने भी बैंकिंग क्षेत्र में यूनियन की महत्ता पर ज़ोर देते हुए सभी अधिकारियों को एकजूट होने का आह्वान किया. ताकि अपनी मांगों को पूरजोर तरीके से प्रबंधन (मैनेजमेंट) के सामने रखा जा सके.
बिजनेस सेशन में पिछले तीन वर्षों का वित्तीय लेखा-जोखा सर्व सम्मति से पास किया गया. आगामी सेशन 2021-2024 के लिए नए समिति के गठन के साथ ही यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन झारखंड की त्रैवार्षिक अधिवेशन की समाप्ति की घोषणा की गई.
गौरी रानी की रिपोर्ट