रांची : लालपुर चौक स्थित न्यू राजस्थान कालेवालय आठ फरवरी को स्थापना की 55वीं वर्षगांठ मनाएगा. प्रतिष्ठान की स्थापना 1966 में कस्तूरचंद सोहनलाल शर्मा ने की थी. संचालक निरंजन शर्मा एवं राम शर्मा ने बताया कि हमने शुरुआत से ही क्वालिटी और शुद्धता पर पहला ध्यान दिया. अच्छी क्वालिटी के कच्चा माल इस्तेमाल करते हैं. ग्राहकों का स्वास्थ्य और काम के प्रति ईमानदारी हमारा मुख्य लक्ष्य है.
उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान में छेना खोवा काजू बादाम पिस्ता केसर की शुद्ध घी की मिठाइयां, हर तरह की नमकीन, इंडियन, साउथ इंडियन एवं चाइनीस आइटम, चाट, आइसक्रीम, ड्राई फ्रूट, स्पेशल थाली सहित कई वैरायटी हैं.
हमारे यहां स्पेशल केसरिया घी की जलेबी के लिए दूर-दूर से ग्राहक आते हैं. मांग को देखते हुए कांके रोड में जलेबी जंक्शन खोला गया है. वर्षगांठ के अवसर पर 20 फरवरी तक 500 रुपए या उससे अधिक की खरीद पर विशेष गिफ्ट दिया जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट