चेन्नई : चेपॉक टेस्ट का तीसरा दिन भी मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के 578 रनों के जवाब में 257 रनों पर छह विकेट गवा दिए. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन भी मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 257 रनों पर अपने छह विकेट गवा दिए हैं. स्टम्प्स के समय सुंदर 33 और अश्विन आठ रनों पर नाबाद लौटे. भारत अभी भी इंग्लैंड से 321 रन पीछे है.
सुंदर 59 गेंदो में 27 और अश्विन 45 गेंदों में आठ रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 331 रन पीछे है. सुंदर 24 और अश्विन आठ रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच 72 गेंदो में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 244 हो गया है. अश्विन और सुंदर डटे हुए हैं. दोनों रन बनाने से ज्यादा समय बिताने पर ध्यान दे रहे हैं. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 62 गेंदो में 13 रनों की साझेदारी हुई है. भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 238 रन हो गया है.
सुंदर और अश्विन संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 44 गेंदो में 11 रनों की साझेदारी हो गई है. सुंदर 18 और अश्विन छह रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 342 रन पीछे है. पंत के आउट होने के बाद आर अश्विन बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. सुंदर 15 और अश्विन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 351 रन पीछे है.
भारत का छठा विकेट गिरा. आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे ऋषभ पंत 88 गेंदो में 91 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी डोम बैस ने पवेलियन भेजा. भारत अभी भी इंग्लैंड से 353 रन पीछे है और उसके सिर्फ चार विकेट शेष रह गए हैं. पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुंदर ने भी अपने पैर जमा लिए हैं. वह तीन चौको की मदद से 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पंत 86 पर हैं. दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम का स्कोर 220 हो गया है.