द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के खाजपुरा में कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने के बाद से खतरा और बढ़ गया है. प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. पटना नगर निगम की टीम ने शनिवार की देर रात ही पूरे इलाके को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया.
आपको बता दें कि खाजपुरा में 23 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसको लेकर खाजपुरा एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं महिला के संपर्क में कितने लोग आए हैं उसकी भी जांच पुलिस कर रही है. लेकिन रविवार को राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ के चेकिंग प्वाइंट के पास एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे. बता दें कि बेली रोड खजपुरा होते हुए कितनी वाहन वहां से गुजर रही थी. लेकिन पुलिस नदारद नजर आई. पुलिस प्रशासन इस घटना के बावजूद भी सर्तकता नहीं बरत रही है.
राजन कुमार की रिपोर्ट