रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का आज दूसरी बार विस्तार हुआ. सरकार में नए मंत्री के रूप में हफीजुल हसन ने मंत्री पद की शपथ ली. हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली. वे शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले ही राजभवन पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत किया. हफीजुल हसन अंसारी दिवंगत मंत्री हाफिज हुसैन अंसारी के बेटे हैं. हफीजुल के मंत्री बनने के साथ ही झारखंड कैबिनेट में मंत्रियों की संख्याक 10 हो गई है. मंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन से हफीजुल हसन मिलने पहुंचे. हफीजुल दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हैं, वे विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. झामुमो उन्हें मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाएगा.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को दूसरा विस्तार हुआ है. हफीजुल हसन अंसारी ने सरकार के नए मंत्री के रूप में शुक्रवार को राजभवन में शपथ ली. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दोपहर 12 बजे राजभवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
सीएम हेमंत सोरेन ने हफीजुल को दी बधाई
झारखंड के मुख्यनमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल के नए साथी हफीजुल हसन अंसारी को बधाई दी है. हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा कि राजभवन में झारखंड सरकार मंत्रिपरिषद के नए सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले युवा नेता हाफिज उल हसन अंसारी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. झारखंडवासियों की सेवा में आप अग्रसर रहें यही शुभकामना देता हूं. सीएम ने उनके पिता के बारे में लिखा कि दिवंगत मंत्री हाजी साहब आज बहुत याद आ रहे हैं.
शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल के साथ मंत्रियों ने खिंचवाई सामूहिक फोटो
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के साथ अब एक नए मंत्री जुड़ गए हैं. 10 मंत्री और एक मुख्यमंत्री के साथ अब कैबिनेट में कुल 11 सदस्य हो गए हैं. झामुमो कोटे से शुक्रवार को हेमंत मंत्रिमंडल में हफीजुल हसन अंसारी ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी मंत्रियों, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो अध्य्क्ष शिबू सोरेन ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाई.
हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली
झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार हो गया है. सरकार के नए मंत्री के रूप में हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली है. उन्हें उनके पिता दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. वे अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. माना जा रहा है कि वे मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार होंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट