पटना : बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर जारी चर्चाओं के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है. अब इसमें कोई देरी नहीं होगी. मंत्रिमंडल के विस्तार का सीएम नीतीश कुमार के पास विशेषाधिकार है. ऐसे में वे जल्द तिथि की घोषणा करेंगे. अब सब कुछ ठीक हो गया है.
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि नीतीश सरकार को सत्ता पर काबिज हुए दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. ऐसे में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार कब होगा? इन सभी सवालों के बीच बीते रविवार को बीजेपी नेता और बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है. इसमें अब कोई देरी नहीं होगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट