पटना : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इन दिनों सूबे के दोनों युवा नेता तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर हमलावर हैं. मांझी हर मुद्दे पर दोनों को घेर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला बोला है. उन्होंने चिराग से कहा है कि वो खुलकर तेजस्वी के साथ आ जाएं, छुपकर गठबंधन करने की कोई जरूरत नहीं है.
मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात
पूर्व सीएम ने शक्रवार को अपने एक आधिकारिक ट्वीट में कहा कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान छुपा कर गठबंधन करने की क्या जरूरत है? खुलकर साथ आ जाइए कोई कुछ नहीं बोलेगा. तेजस्वी जी और एलजेपी के ट्वीट को देखिए और समझिए इनका आंतरिक गठबंधन. कल तक चिराग नरेंद्र मोदी जी के हनुमान बनते घुमते थे. अब उनपर भी सवाल उठाने से परहेज़ नहीं करते.
विदेश के अखबार में छपी है आर्टिकल
दरअसल, देश में चल रहे किसान आंदोलन और बिहार में नीतीश सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेश की विदेशी अखबार में चर्चा की गई है. इस बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और बिहार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान कराने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात
तेजस्वी ने अपने एक आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि गांधीवाद की दिखावटी बात करने वाले जेपी आंदोलन से निकले कथित नेता की तानाशाही के चर्चे और पर्चे अब विदेशों में छप रहे है. सोशल मीडिया पर लिखने से जेल,धरना-प्रदर्शन करने पर नौकरी से वंचित करने के तुगलकी फरमान सुनाए जा रहे हैं. लोकतंत्र की जननी बिहार को एनडीए सरकार अपमानित कर रही है.
एलजेपी ने भी सुर से मिलाया सुर
वहीं, एलजेपी ने अपने एक आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका के अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में महात्मा गांधी के विचारों का गला घोट कर हिटलर और बेनिटो मुसोलिनी के विचारों से प्रेरित बिहार प्रदेश प्रशासन के बेहद कायरना फरमान की चर्चा की है. नीतीश सरकार के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के लिए जारी बेतुके फरमान की चर्चा विश्व भर हो रही है.
इन दोनों ट्वीट को अगर देखा जाए तो लगभग दोनों की भाषा एक सी है और दोनों एक ही अंदाज़ में सीएम नीतीश को घेर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दोनों तेजस्वी और एलजेपी की ट्वीट में इतनी समानता देखी गई है. इसी वजह से मांझी ने चिराग पर निशाना साधा है और खुलकर आरजेडी में शामिल हो जाने की नसीहत दी है.