रांची : झारखंड सोशल वेलफेयर फाउन्डेशन आज हमारे संस्था ने एक साल पूरे कर लिए. आज हमारी संस्था ने एक साल पूरे कर लिए. इसी अवसर पर रांची से लगभग 30 किलोमीटर दूर चुकरू गांव के लचलदाग में प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लगभग 120 विद्यार्थियों को स्टडी किट का वितरण किया.
साथ ही बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरुक किया गया और उनका आत्म-विश्वास बढ़ाया गया. उन्हें आश्वासन भी दिया गया कि उनके पढ़ाई के मामले में हर संभव हमारी संस्था प्रयास करेगी. इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ सारे विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और हमारी संस्था को धन्यवाद दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट