द एचडी न्यूज डेस्क : स्पेनिश फुटबॉल क्लब वेलेंसिया के 5 खिलाड़ी कोरोनावायरस पोजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ इटली के क्लब अटलांटा के सभी खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेट (घर में बंद) कर लिया है. सभी खिलाड़ियों की जांच भी की जा रही है. वेलेंसिया-अटलांटा के बीच यूईएफए चैम्पियंस लीग में प्री-क्वार्टरफाइनल के लेग-2 का मैच 11 मार्च को ही हुआ था. इस बीच, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी अगले 60 दिन के लिए हर तरह के क्रिकेट पर रोक लगा दी है. कोलकाता एयरपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस मास्क पहने नजर आए. दक्षिण अफ्रीका टीम भारत दौरे पर तीन वनडे मैच खेलने आयी थी. जो कि रद्द कर दिया गया है. इस फैसले के बाद देश में फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए, प्रोविंशियल और जूनियर क्रिकेट के टूर्नामेंट नहीं होंगे. एक दिन पहले ही राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित की थी. वहीं, बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. दोनों के बीच 1 अप्रैल से 1 वनडे और एक टेस्ट होना था.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रिस लिन कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से हट गए हैं. वे सोमवार को अपने देश वापस लौट गए. शुक्रवार को ही 9 खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़कर चले गए. पीएसएल की 6 टीमों में 122 पाकिस्तानी जबकि 34 विदेशी खिलाड़ी हैं. पीएसएल का फाइनल 22 मार्च को खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान कप वनडे टूर्नामेंट को भी टाल दिया गया है. यह 24 मार्च से होना था.

बार्सिलोना समर ओलिंपिक स्टेडियम बनाने वाले आर्किटेक्ट का निधन
इटली के आर्किटेक्ट विटोरियो ग्रेगोटी (92) की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गई. उन्होंने 1992 में स्पेन के बार्सिलोना समर ओलिंपिक स्टेडियम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने इटली के जिनौआ में 1990 वर्ल्ड कप के लिए मेरासी स्टेडियम को भी डिजाइन किया था. साथ ही ग्रेगोटी ने इटली के ही मिलान में आर्किम्बोल्दी ओपेरा थिएटर को भी डिजाइन किया था.

बास्केटबॉल खिलाड़ी रुडी की अपील- सावधानी बरतें, कोरोना रोकें
राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एनबीए) में यूटा जैज टीम के खिलाड़ी रुडी गोबेर्ट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. उन्होंने रविवार को एक वीडियो शेयर कर कहा कि वे अब हर दिन बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. रुडी के मुताबिक, उन्होंने चीजों को बहुत गंभीरता से ले लिया था, इसलिए उन्हें काफी दिक्कत हुई थी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस को रोकने के लिए सावधानी बरतें. एनबीए के क्रिस्टियन वूड और डोनोवन मिशेल भी संक्रमित हैं. इनके अलावा सुपर लीग ग्रीस (एसएलजी) के फुटबॉल क्लब ओलिंपिकस के मालिक वेंगेलिस मारिनकिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
