कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज कोलकता के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 27 जनवरी को उन्हें अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 29 जनवरी को उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी हुई थी.
जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. अश्विन मेहता समेत डॉक्टरों की एक टीम ने गांगुली (48) की बृहस्पतिवार को एंजियोप्लास्टी की. हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण बुधवार को गांगुली एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे. आज अस्पताल से बाहर निकलते हुए सौरव गांगुली की तस्वीर सामने आई.