द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में कोरोना का खौफ है. देश इस समय कोरोना महामारी की जंग में लड़ रहा है. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14 हजार 378 हो चुकी है. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है. इनमें मुंबई में मरीजों की तादाद दो हजार के पार है. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है. उधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना (COVID-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने बिहार के बाहर रह रहे छात्रों को लेकर चिंता जतायी है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर संदेश देने की कोशिश की है. इस बीच एक और ज्वलंत मुद्दा है. वो है बिहार से बाहर रहने वाले मेडिकल और इंजिनिरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों का है.
अभिषेक झा ने कोटा में फंसे विद्यार्थियों के लिए सरकार के साथ जिम्मेदार वहां के कोचिंग संस्थाओं को भी बताया है. अभिषेक झा ने कहा कि जब से देश में लॉकडाउन लागू हुआ. तब वहां के कोचिंग संस्थाओं ने कहा कि बाहर के जितने भी छात्र हैं उनको हम रहने और खाने की समुचित व्यवस्था करेंगे. आपलोग परेशान न हो. जब दूसरी बार लॉकडाउन फिर से बढ़ाया गया तब से लगातार छात्रों से यह शिकायत मिल रही है कि उन्हें सही ढंग से खाना और पीना नहीं मिल रहा है. इसलिए मैं बिहार से बाहर भेजने वाले उन तमाम अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि बच्चों को बिहार से बाहर ना भेजें. बिहार ज्ञान की धरती है. आप बच्चों को यही पढ़ाएं. ताकि हम ऐसी विकट संकट बच्चे परिवार के साथ ही रहे.