मुंगेर : जिले के दियार इलाके में नीलगाय का शिकार करने से मना किया तो भैंस चरवाहा को गोली मारकर हत्या कर दी. मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियार इलाके में आए हुए खगड़िया जिला के गोगरी निवासी विजय यादव और उसका छोटा भाई मंटू यादव दोनों भाई अपनी 40 भैसों को कई दिनों से दियारा इलाके में चरा रहे थे.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरधा गांव निवासी मो. तनवीर अपने तीन अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर तारापुर दियार पहुंचकर नीलगाय का शिकार करने लगे. नीलगाय का शिकार करता देख चरवाहा विजय यादव एवं अन्य लोगों ने नीलगाय का शिकार करने से मना किया तो मो. तनवीर ने अपने हथियार से विजय यादव के मुंह पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके पर से फरार हो गए.
इधर, स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक विजय यादव के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट