पटना : देश आज अपना 72वां गणतंत्र मना रहा है. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर झंडोतोलन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान में भी हिस्सा लिया और सलामी ली. हालांकि इस दौरान अन्य साल की तुलना में कम भीड़ नजर आई. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
बता दें कि प्रदेश का मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित होना है. जिसमें राज्यपाल फागू चौहान द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा. हालांकि कोरोना के कारण कार्यक्रम में आम लोगों की भीड़ को दूर रखने की बात कही गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट